-
Advertisement
Miss Universe India 2024 : रिया सिंघा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज,उर्वशी रौतेला ने पहनाया क्राउन
Riya Singha Miss Universe India 2024 : रिया सिंघा के सिर सजा है मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 (Riya Singha Miss Universe India 2024) का ताज। उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने हाथों से रिया को ये ताज पहनाया है। प्रतियोगिता में 51 प्रतियोगियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी, इन सबमें रिया ने बाजी अपने नाम कर ली है। इस खिताब को राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को आयोजित किया गया था और अब रिया यहां से विजेता बनकर इंटरनेशन स्टेज पर भारत की मेजबानी करेंगी।
Meet Rhea Singha, Miss Universe India 2024 crown winner.#RheaSingha #MissUniverse pic.twitter.com/cqpBeU8DpR
— MR.𝕏 (@nish0015) September 23, 2024
मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता का खिताब जीतने के बाद सुंदरी रिया सिंघा ने कहा, आज खिताब जीतने के बाद बहुत आभारी हूं। मैंने इस स्तर तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। इस स्तर पर आने के बाद मैं खुद को इस ताज के लायक समझ सकती हूं। उन्होंने कहा कि वे पिछले विजेताओं से बहुत प्रेरित हैं। इस विनर के साथ ही रिया सिंघा को अब भारत को इससे भी बड़े मंच पर यानी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को प्रेजेंट करना है और मिस यूनिवर्स 2024 (Miss Universe 2024) का खिताब इसी साल के अंत तक होने की उम्मीद है।
-पंकज शर्मा