-
Advertisement
सीएम के दौरे से जाम हुआ हमीरपुर जिला, रेंग-रेंग कर चले वाहन, लोग परेशान
पवन धीमान/ हमीरपुर। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) अपने तीन दिवसीय दौरे पर हमीरपुर जिला में हैं। आज यानी रविवार को सीएम सुक्खू नादौन जा रहे हैं। सीएम सुक्खू का हमीरपुर से नादौन (Nadaun) तक जगह जगह स्वागत किया जा रहा है। जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) हो गया है। एक किलोमीटर के लिए वाहन चालकों को आधे से लेकर एक घंटे तक का समय लग रहा है। सभी वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं। जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़े:सीएम सुक्खू के आगमन पर हमीरपुर में नजर आया उत्सवी माहौल
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि सीएम के हमीरपुर दौरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चैपट नजर आई। हमीरपुर से नादौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर रंगस तक महज 12 किलोमीटर के सफर को तय करने के लिए लोगों को घंटों का समय लग रहा है। सीएम सुक्खू (CM Sukhu) के काफिले के पीछे तीन लाइन में गाड़ियों के चलने से समस्या विकराल बन गई है। हर जगह जाम ही जाम दिख रहा है। नादौन से हमीरपुर की तरफ रूटीन में आने वाले वाहन चालक काफी परेशान हो रहे हैं।
जिला प्रशासन को कोस रहे वाहन चालक
लोगों का कहना है कि सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन (Administration) को पुख्ता तैयारियां करनी चाहिए थी। ताकि अपने कार्यों को जा रहे लोगों को परेशानी ना झेलनी पड़े। ट्रैफिक में फंसे लोगों का कहना था कि सीएम के हमीरपुर प्रवास का टूर प्रोग्राम (CM Tour Program) जिला प्रशासन को पांच दिन पूर्व मिल जाता है। ऐसे में प्रशासन को ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बेहतर प्लान बनाना चाहिए था। जो कि कार्यक्रम में दूर-दूर तक नजर नहीं आया। जिसके चलते कई लोगों को असुविधा हुई। 15 से 20 मिनट के सफर के लिए लोगों को डेढ़ से दो घंटे ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ रहा है। बता दें कि इस मार्ग पर चंबा शिमला जाने वाली एचआरटीसी की बस भी करीब डेढ़ घंटा जाम में फंसी रही। इसके अलावा सैकड़ों निजी वाहन चालक ट्रैफिक अव्यवस्था के शिकार हुए।