-
Advertisement
नकली पुलिस वाले बनकर दुकानदार से की लूट, पुलिस ने ऐसे काबू किए शातिर
सोलन (Solan) में लूट का मामला सामने आया है। यहां नकली पुलिस वाले (Fake Policeman) ने दुकानदार को लूट लिया। जानकारी के मुताबिक कुछ लोग अर्की के रहने वाले सुरेन्द्र कुमार (Surendra Kumar) की दुकान पर आए और उसके पास कार्यरत मस्त राम को बताया कि वह खुफिया पुलिस विभाग से आए हैं। उन्होंने दुकान में पड़ी नकदी को अपने कब्जे में ले लिया । उसके बाद मस्त राम से सुरेन्द्र कुमार को फोन करवाया और जल्दी दुकान आने को कहा।
आरोपियों में तीन बालिग हैं और एक नाबालिग है
जैसे ही सुरेन्द्र कुमार दुकान (Shop) पर पहुंचा तो उन तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट की। बाद में 4 लोग उन्हें एक गाड़ी में ले गए और उनसे पैसों की मांग करके जान से मारने की धमकी भी दी। अगले दिन फिर आरोपियों (Accused) ने उसे फोन किया और पैसों की मांग की। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने अपने दोस्त को इस बारे में बताया और जैसे तैसे एक लाख रुपए इकट्ठे करके आरोपियों को दिए। फिर शिकायतकर्ता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।। पुलिस ने शातिर अपराधियों को काबू कर लिया है। चार आरोपियों को पुलिस (Police) ने पकड़ा जिसमें तीन बालिग हैं और एक नाबालिग है। नाबालिग आरोपी को पुलिस से जुवेनाइल को सुपुर्द कर दिया है।
यह भी पढ़े:बद्दी में होटल के बाहर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी