-
Advertisement
रोहन बोपन्ना बने एटीपी 1000 मास्टर्स खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की भारत-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने बीएनपी परिबास ओपन पुरुष डबल्स खिताब जीत लिया है। गैर-वरीयता प्राप्त चैंपियन ने रविवार के इंडियन वेल्स फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त वेस्ले कूलहोफ और नील स्कूपस्की को 6-3, 2-6, 10-8 से हराया। जिसके साथ ही 43 साल के बोपन्ना एटीपी मास्टर्स 1000 ट्रॉफी जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
जीत के बाद बोले बोपन्ना- असली खुशी यह है कि हमें ट्रॉफी मिली है
इंडियन वेल्स में अपनी पांचवीं मास्टर्स 1000 ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय दिग्गज ने कहा-वास्तव में खास है, इसे किसी कारण से ही टेनिस पैराडाइज कहा जाता । कई सालों से यहां आ रहा हूं और इन सभी लोगों को इतने सालों तक जीतते हुए देख रहा हूं। खुश हूं कि मैट और मैं ऐसा करने में सक्षम थे और यहां ये खिताब हासिल किया। कुछ कठिन मैच रहे हैं, करीबी मैच रहे। आज हम वहां की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के खिलाफ खेले। असली खुशी यह है कि हमें ट्रॉफी मिली है।
INDIAN WELLS FINALS BOUND
Bopanna / Ebden fight their way into the final of the prestigious Indian Wells Masters, often referred as the “5th Grand Slam”
Our team beat the formidable pair of 🇺🇸Isner/🇺🇸Sock 7-6(6) 7-6(2) & will take on the top seeds Koolhof/Skupski in the final pic.twitter.com/EGQeRQHd9u
— Indian Tennis Daily (ITD) (@IndTennisDaily) March 18, 2023
भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने शुक्रवार के सेमीफाइनल में डिफेंडिंग और दो बार के डेजर्ट खिताब जॉन इस्नर और जैक सॉक को हराया और क्वार्टर फाइनल में कनाडाई एकल स्टार फेलिक्स ऑगर-अलियासिम और डेनिस शापोवालोव के खिलाफ जीत हासिल की। बोपन्ना अपने 10वें एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल में खेल रहे थे और जीत के बाद अब उनके पास टूर स्तर की 24 ट्राफियां हैं। पूर्व वर्ल्ड नंबर 3 बोपन्ना पेपरस्टोन एटीपी लाइव डबल्स रैंकिंग में चार पायदान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए है।