-
Advertisement
रोहित शर्मा-विराट कोहली ने लिया संन्यास, वर्ल्ड कप जिताकर टी-20 से रिटायरमेंट
Rohit and Virat retired: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) का खिताब जीत लिया है। जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट (T20 Format)से संन्यास का ऐलान कर दिया। दोनों ही दिग्गजों ने कहा कि ये उनका आखिरी टी20 विश्व कप था।
फाइनल मैच में विराट कोहली (Virat Kohli)ने 59 गेंद में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 76 रन बनाए। वह दक्षिण अफ्रीका पर फाइनल में सात रन से मिली जीत में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पुरस्कार लेने के बाद उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था।उन्होंने कहा-एक दिन आपको ऐसा लगता है कि आप रन नहीं बना पा रहे और ऐसा होता है। ईश्वर महान है. यह अभी नहीं तो कभी नहीं वाली स्थिति थी। यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था।
Some conversations are extra special ❤️#T20WorldCup pic.twitter.com/AQMCDzbc9Y
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 30, 2024
रोहित (Rohit Sharma)ने मैच के बाद कहा- यह मेरा भी आखिरी मैच था. विदा लेने का यह एकदम सही समय है। मैं हर हालत में खिताब जीतना चाहता था। इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैं यही चाहता था और यह हो गया। मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था। खुशी है कि इस बार हम जीत सके।
It's your Captain Rohit Sharma signing off from T20Is after the #T20WorldCup triumph! 🏆
He retires from the T20I cricket on a very special note! 🙌 🙌
Thank you, Captain! 🫡#TeamIndia | @ImRo45 pic.twitter.com/NF0tJB6kO1
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel