-
Advertisement
हिमाचल: पटाखा फैक्टरी ब्लास्ट मामले का मुख्य आरोपी रोहित पांच दिन के पुलिस रिमांड पर
ऊना । जिला ऊना के बाथू में स्थित अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए ब्लास्ट मामले के मुख्य आरोपी रोहित सूरी को आज ऊना पुलिस ने अदालत में पेश किया है। न्यायालय ने आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज पर भेज दिया है। ब्लास्ट मामले की जांच के लिए गठित की गई पुलिस की एसआईटी ने मुख्य आरोपी रोहित सूरी को महाराष्ट्र के शिरडी के पास से गिरफ्तार किया था और उसे लेकर आज सुबह ही एसआईटी की टीम जिला ऊना में पहुंची थी।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: कचरा प्लांट के केमिकल से जहरीला हुआ पानी, पशुओं के बाद अब मोर की हुई मौत
आरोपी रोहित सूरी नगंल पंजाब का रहने वाला है । अब तक इस मामलें में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि एक और मुख्य आरोपी और सूरी को पार्टनर निखिल सोनी अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। एसआईटी सोनी की तलाश कर रही है। ऊना फैक्ट्री ब्लास्ट हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कुछ घायल भी हैं जिसमें से एक की अभी भी हालत गंभीर है। बाथू के पटाखा फैक्टरी में हुए ब्लास्ट में छह महिलाएं मौके पर ही जिंदा जल गई थी, जबकि बीस के करीब लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे।जिनमें कुछ ऊना जोनल अस्पताल व कुछ को पीजीआइ (PGI) चंडीगढ़ में उपचाराधीन किया था। लेकिन गंभीर रूप से झुलसे पांच और लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वहीं पुलिस ने इस मामले में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से लेबर के ठेकेदार गुलफाम मुहम्मद को पिछले दिनों मेरठ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार (Arrest) किया था।