-
Advertisement
फुटबॉल इतिहास में 100 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले दूसरे पुरुष खिलाड़ी बने रोनाल्डो
नई दिल्ली। पांच बार बैलन डि’ऑर के विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) 100 अंतर्राष्ट्रीय गोल करने वाले फुटबॉल (football) इतिहास के दूसरे पुरुष और पहले यूरोपीय खिलाड़ी बन गए हैं। पुर्तगाली रोनाल्डो (35) ने अपने 165वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में यूईएफए नेशंस लीग में स्वीडन के खिलाफ फ्री-किक से गोल कर यह उपलब्धि हासिल की। रोनाल्डो ने 2003 में अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में कदम रखा था। रोनाल्डो को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 10 माह का लंबा इंतजार करना पड़ा। इससे पहले पैर के अंगूठे में चोट के कारण रोनाल्डो नेशंस लीग में क्रोएशिया के खिलाफ मैच नहीं खेल सके थे। इससे पहले उन्होंने अपना पिछला मैच 17 नवंबर को यूरो कप के क्वालिफाइंग मैच में लक्समबर्ग के खिलाफ खेला था।
लियोनल मेसी से आगे हैं भारतीय कप्तान सुनील छेत्री
इस लिस्ट में ईरान के अली देई 149 मैच में सबसे ज्यादा 109 इंटरनेशनल गोल के साथ टॉप पर काबिज हैं। रोनाल्डो ने अपना पहला इंटरनेशनल गोल 2004 में किया था। यूरो कप के दौरान उन्होंने ग्रीस के खिलाफ वो गोल दागा था। रोनाल्डो के खाते में फिलहाल 101 इंटरनेशनल गोल हो चुके हैं। उन्हें यह मुकाम हासिल करने के लिए 165 मैच लगे। सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल के मामले में तीसरे नंबर पर मलेशिया के मोख्तार दहारी हैं, जिनके खाते में 86 गोल हैं। भारतीय कप्तान सुनील छेत्री इस लिस्ट में दसवें नंबर पर आते हैं।
यह भी पढ़ें: लाइन्सवुमन के गले पर गेंद मारने के कारण US Open से बाहर हुए विश्व #No-1 जोकोविच, देखें वीडियो
टीम इंडिया के लिए 115 मैच में 72 गोल दागने वाले छेत्री अर्जेंटीना के लियोनल मेसी से काफी आगे हैं। अर्जेंटीना के लियोनल मेसी की बात करें तो वो इस मामले में 15वें नंबर पर हैं, उनके खाते में अभी तक कुल 70 इंटरनेशनल गोल हैं। नेशंस कप में स्वीडन के खिलाफ पुर्तगाल (Portugal) की 2-0 की जीत में दोनों गोल रोनाल्डो की किक से ही आए। 35 वर्षीय रोनाल्डो ने मैच में 45वें और 72वें मिनट में गोल किए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page