-
Advertisement
मंडी में पार्किंग पर छत गिरी , सिरमौर में एनएच 707 भूस्खलन के चलते हुआ बंद
मंडी/ नाहन। हिमाचल प्रदेश में मानसून के चलते लगातार जगह- जगह से नुकसान की सूचनाएं मिल रही है। मंडी के रामनगर में पार्किंग शैड की टीन की छत पर डंगा गिरने से कारों को नुकसान पहुंचा है वहीं जिला सिरमौर में एनएच 707 भूस्खलन के चलते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में भूस्खलन की चपेट में आई कार, छत काट बाहर निकाला घायल चालक
मंडी जिला में मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। गुरुवार देर रात तेज बारिश के कारण मंडी के रामनगर में पार्किंग शैड की टीन की छत पर डंगा गिर गया। इससे पार्किंग में खड़ी 12 कारों पर छत गिरने बसे भारी नुकसान हुआ है चार कारों का ऊपरी हिस्सा टूट के कर बुरी तरह से चिपक गया है। बाकियों के शीशे टूटे हैं। रामनगर के पार्षद योगराज ने कहा कि कारों को निकाला जा रहा है। वहीं बारिश से सातमील के पास भूस्खलन होने के कारण मंडी-कुल्लू एनएच शुक्रवार सुबह छह से साढ़े सात बजे तक डेढ़ घंटे तक बंद रहा। यहां से वाहनों को वाया कटौला बजौरा मार्ग से भेजा गया। एएसपी आशीष शर्मा ने पुष्टि की है।
जिला सिरमौर के कमरहू तहसील में भूस्खलन होने के कारण नेशनल हाईवे-707 पूरी तरह से टूट गया है। यहां पर बरवास के पास सड़क का नामोनिशान मिट गया। इससे आवाजाही पर असर पड़ा है। लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है।