-
Advertisement
हिमाचल में दो मार्च से लापता व्यक्ति की जंगल में मिली सड़ी गली लाश, कपड़ों-जूतों से शिनाख्त
घुमारवीं। स्थानीय थाने के तहत निहारी कस्बे के समीप जंगल (Forest) के बीच में व्यक्ति की सड़ी गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक व्यक्ति की पहचान देशराज गांव चंदरुही जिला हमीरपुर (Hamirpur) के तौर पर हुई है। व्यक्ति की मौत के क्या कारण रहे हैं। इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच करवा दी है। जानकारी के मुताबिक निहारी क्षेत्र का एक व्यक्ति सुखी लकड़ियां इकठ्ठी करने के लिए जंगल की तरफ गया था।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः खैर के 36 पेड़ों पर चलाई कुल्हाड़ी, ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इसी दौरान उसे निहारी रेस्ट हाउस ( Nihari Rest House) के नजदीक जंगल में एक शव दिखाई दिया। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की और पुलिस (Police) ने आसपास के थानों से लापता व्यक्तियों के संदर्भ में जानकारी हासिल की तो हमीरपुर जिला के भोरंज से लापता व्यक्ति के बारे में पता चला। उक्त व्यक्ति के पास जो सामना मिला, उस सामान के जरिए पता चला कि उक्त व्यक्ति भोरंज (Bhoranj) थाना के चंदरुही गांव से 2 मार्च से लापता था। उसके बाद उक्त व्यक्ति के परिजनों को मौके पर बुलाया गया तो उन्होंने कपड़ों व जूतों से शिनाख्त की। व्यक्ति की पहचान देशराज गांव चंदरुही के तौर पर हुई है।