-
Advertisement
जंग का चौथा दिन : रूस ने बेलारूस में दिया बातचीत का ऑफर, यूक्रेन ने रखी शर्त
रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच की जंग चौथे दिन भी जारी है। रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए है। रूस ने बेलारूस (Belarus) में यूक्रेन को बातचीत करने का ऑफर दिया। इस ऑफर को यूक्रेन ने ठुकरा दिया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि हम रूस के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन बेलारूस में नहीं। इस बीच रूस की सेना यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में दाखिल हो गई है। उधर, राजधानी कीव के बाहर यूक्रेन ने रूसी सेना को कड़ी टक्कर दी है। यूक्रेनी सेना ने रूस की तरफ से लड़ रहे चेचेन स्पेशल फोर्स के टॉप जनरल को मार गिराया है।
यह भी पढ़ें:यूक्रेन में फंसे बच्चों के अभिभावकों की पीड़ा – सरकार ने संकट में एयर टिकट के दाम भी बढ़ाए
यूक्रेन युद्ध में अब तक का हाल
यूक्रेन का दावा है कि अब तक रूसी हमले में 198 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें 33 बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा 1115 लोग घायल हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 1.50 लाख से ज्यादा यूक्रेनी शरणार्थी पोलैंड, मोल्दोवा और रोमानिया पहुंच चुके हैं।
यूक्रेन की मदद को आगे आए एलन मस्क
यूक्रेन में युद्ध की वजह से उपजी इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या को दूर करने के लिए एलन मस्क स्टारलिंक सेटेलाइट ब्रॉडबैंड से इंटरनेट देंगे। यूक्रेन के उपप्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर मस्क से मदद मांगी थी, जिसके बाद उन्होंने यूक्रेन में स्टारलिंक सेटेलाइट तैनात करने की बात कही।
रूस का दावा, 800 यूक्रेनी सैन्य ठिकाने तबाह किए
यूक्रेन पर हमले के तीसरे दिन रूस ने दावा किया कि उसने 800 यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है। इनमें 14 सैन्य हवाई क्षेत्र, 19 कमांड पोस्ट, 24 एस-300 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम और 48 रडार स्टेशन शामिल हैं। इनके अलावा यूक्रेनी नौसेना की 8 नौकाओं को भी तबाह कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल:यूक्रेन में फंसे छात्रों के पेरेंट्स ने पीएम नरेंद्र मोदी से लगाई फरियाद, ज्ञापन भेजा
जर्मनी यूक्रेन को देखा हथियार
जर्मनी ने यूक्रेन को 1000 एंटी-टैंक हथियार, 500 स्टिंगर मिसाइल भेजने की बात की है। रूसी विमानों के जर्मन एयरस्पेस से गुजरने पर रोक लगा दी गई। वहीं, यूक्रेन ने रूस और बेलारूस के लिए अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है। यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शमीहाल ने शनिवार शाम इस बारे में घोषणा की। रविवार सुबह समी ओब्लास्ट के ओखत्यर्का में रूसी हमले में सात साल की बच्ची समेत छह नागरिकों की मौत हो गई है। उधर, रूसी सैनिकों ने खार्किव में गैस पाइपलाइन उड़ा दी। वहीं, बार्सिलकीव में गोलीबारी से पेट्रोलियम बेस में आग लग गई।