-
Advertisement
हिमाचल में कर्मचारियों का कटेगा वेतन,सरकार ने जारी किए ये आदेश
शिमला। हिमाचल में कोरोना ( Corona) की दूसरी लहर में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार( Jairam Govt) ने कर्मचारियों का वेतन काटने का फैसला लिया है। सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इन आदेशों के तहत प्रथम व द्वितीय श्रेणी अधिकारियों /कर्मचारियों का दो दिन का वेतन हिमाचल प्रदेश कोविड -19 सॉलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड ( Himachal Pradesh covid-19 Solidarity Response Fund) में जाएगा। इस फंड से स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें:Corona in Himachal : आज कांगड़ा टॉप पर, 823 नए मामले; 13 की गई जान
प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार सभी नियमित व अनुबंध हेल्थ केयर वर्करों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा। इसके अलावा सभी अनुबंध व नियमित तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भी एक दिन का वेतन कटेगा। इस बारे में सचिव;स्वास्थ्यद्ध अमिताभ अवस्थी की ओर से सभी विभागोंए सार्वजनिक उपक्रमों व स्वायत्त निकायों के आहरण और वितरण अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
साधन संपन्न परिवारों से फंद में योगदान की अपील
प्रदेश सरकार ने ने सभी साधन संपन्न परिवारों से भी फंड में योगदान देने की अपील की है। लोगों के सहयोग से अस्पतालों में उपचाराधीन लोगों को सुविधाएं मिल पाएंगी। बता दें कि हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल सरकार बीते रोज से बंदिशें बढ़ा दी हैं। नई आदेशों के अनुसार प्रदेश में शादी समारोहों और अंतिम संस्कार में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा सभी शिक्षण संस्थान बच्चों और शिक्षकों के लिए एक मई तक बंद रहेंगेए जबकि गैर शिक्षण स्टाफ के लिए शिक्षा विभाग अलग से आदेश जारी करेगा। शनिवार और रविवार को सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। बसों में अंतरराज्यीय व अंतर जिला संचालन कुल क्षमता का 50 फीसदी सवारियों के साथ ही हो सकेगा।