-
Advertisement
Dharamshala में क्या कर रहे सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा, जानने को पढ़ें खबर
धर्मशाला। बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Bollywood star Salman Khan) के बॉडीगार्ड शेरा (Bodyguard Shera) खेल नगरी धर्मशाला की खूबसूरती पर फिदा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह पूरी दुनिया में घूम चुके हैं, लेकिन धर्मशाला की वादियां बेहद पसंद आईं। शेरा ने कहा कि मुंबई जाकर वह सलमान भाई से कहेंगे कि वह अगली फिल्म की शूटिंग धर्मशाला (Dharamshala) की खूबसूरत वादियों में करें। शेरा ने कहा कि उन्हें धर्मशाला की वादियों में पैराग्लाइडिंग करने का बहुत मजा आया। यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी मनाली (Manali) और शिमला के अलावा धर्मशाला में भी बॉलीवुड फिल्मों की ज्यादा शूटिंग होनी चाहिए। उन्होंने तीन दिन तक धर्मशाला सहित कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग भी की।
यह भी पढ़ें: Himachal : एक बार फिर मनाली पहुंचे बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल
वर्ष 1995 में एक पार्टी में शेरा की मुलाकात सलमान और अरबाज से हुई थी। इस पार्टी के बाद शेरा के पास अरबाज का फोन आया और उन्होंने शेरा को घर पर बुलाया। सलमान को उस वक्त एक बॉडीगार्ड की जरूरत थी और अरबाज ने शेरा और सलमान को मिलवाया और उस दिन से लेकर आजतक शेरा सलमान के साथ हर पल दिखते हैं। शेरा को सलमान की परछाई कहा जाता है। दरअसल, सलमान को जहां पहुंचना होता है, शेरा उस जगह का एक दिन पहले ही जायजा ले लेते हैं। इसके लिए कई बार वह पांच-पांच किमी तक पैदल चलते हैं। शेरा का सलमान के साथ इमोशनल बॉन्ड इतना है कि फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ को सलमान ने शेरा को समर्पित किया था और इस फिल्म के टाइटल ट्रैक में दोनों साथ डांस करते दिखे थे। शेरा की टाइगर सिक्योरिटी (Tiger Security) नाम से एक कंपनी है। यह कंपनी बॉलीवुड स्टार्स को सुरक्षा मुहैया करवाती है। सलमान के बॉडीगार्ड बनने से पहले शेरा हॉलीवुड स्टार्स की सिक्योरिटी किया करते थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group