-
Advertisement
भाई जान की शहनाज गिल के फैंस को खुली वार्निंग-बंद करो बार-बार सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेना
भाई जान मसलन सलमान खान ने साफ लफ्जों में शहनाज के फैंस को कहा है कि वो उन्हें बार-बार सिद्धार्थ का नाम याद दिलाकर परेशान ना करें। शहनाज भी सलमान खान से सहमत नजर आईं और उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर भी बात की। दरअसल सलमान खान अपनी पूरी स्टारकास्ट के साथ द कपिल शर्मा शो में किसी का भाई किसी की जान का प्रमोशन करने पहुंचे थे। उन्होंने पूजा हेगड़े, राघव जुआल, सिद्धार्थ निगम, सहित पूरी टीम के साथ द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में मस्ती की।
The way Salman protecting Shehnaaz here 🥹❤️ MY HEART 😭🫶
Also her face here….even she’s hurt from seeing these things every where 😣💔 #SalmanKhan • #ShehnaazGill pic.twitter.com/NqCLAvaJ0R
— k. (@karishmaokay) April 16, 2023
फैंसतो इसे मूव ऑन नहीं करने दे रहे
सलमान खान (Salman Khan) ने शो में सबका इंट्रोडक्शन करवाया और जब बारी शहनाज की आई तो कहने लगे कि इसके फैंस तो इसे मूव ऑन नहीं करने दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर रोज सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को लेकर कुछ ना कुछ पोस्ट कर देते हैं और शहनाज को इससे परेशानी होती है। सलमान खान ने कहा कि ये जो सिडनाज करते हैं इन्हें सोचना चाहिए कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहा। तो क्या इन्हें मूव ऑन करने का हक नहीं है। इस पर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) जवाब देती है कि हां मैं तैयार हूं, अपनी लाइफ में प्यार करने के लिए मूव ऑन करने के लिए। कपिल इस पर मजे लेते हुए कहते हैं कि ऐसा कहो कि कोई ऐसा मिल जाए जो तुमसे प्यार करे। तो शहनाज तपाक से बोलती है कि प्यार तो मैं करवा लूंगी।
तुम अपना पास्ट भूल जाओ
याद रहे कि किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान खान ने मीडिया के सामने शहनाज से कहा था कि तुम अपना पास्ट भूल जाओ और अब मूव ऑन करो।