-
Advertisement
तो इस तरह से हुआ चुलबुल पांडे का सपना साकार
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने पूरे भारत में पुलिस बल को और अधिक लोगों के अनुकूल बनाने की केंद्र सरकार की नई पहल पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। देश में पुलिस अधिकारियों की छवि सुधारने के लिए क्षमता निर्माण आयोग में एक सदस्य प्रशासन प्रवीण परदेशी ने समस्याओं को सक्रिय रूप से हल करने के बारे में सलमान ने एक पोस्ट साझा किया।
यह भी पढ़ें- लड़के ने छेड़छाड़ की तो दिशा पटानी ने कर दी जमकर धुलाई, देखें वीडियो
सलमान, जिनका प्रतिष्ठित पुलिस अधिकारी चरित्र ‘दबंग’ से चुलबुल पांडे फिल्म फ्रेंचाइजी में अन्याय के खिलाफ खड़ा रहा था। उन्हीं सलमान ने हाल ही में एक ट्वीट साझा किया और कहा कि चुलबुल के सपने पूरे हो गए हैं। अभिनेता ने लिखा, भारत सरकार ने पूरे भारत में पुलिस बलों को और अधिक लोगों के अनुकूल बनाने के लिए एक बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। अब चुलबुल पांडे की आशा सच हुई।
Government of India has launched a massive training programme to make the police forces all over India more people friendly. Ab Chulbul Pandey Ki Aasha Sach hui. #Praveenpardeshi @PMOIndia https://t.co/7tiJTkVrAL
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 21, 2022
वहीं, अगर हम सलमान के काम को लेकर बात करें तो ‘वांटेड’ स्टार ‘टाइगर 3’ के लिए कमर कस रहा है। वह कैटरीना कैफ के साथ अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगे, जबकि इमरान हाशमी फ्रैंचाइजी के नए अभिनेता होंगे। साथ ही सलमान अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग भी शुरू कर दी
है।
–आईएएनएस