-
Advertisement
हिमाचल में बनने वाली 9 दवाओं के सैंपल हुए फेल
सोलन। हिमाचल (Himachal) में बनी 9 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। दवा मानक नियंत्रण संगठन ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी कर दिया है। देश में बनी कुल 37 सैंपल फेल हो गए हैं। सीडीएससीओ ने पूरे देश से करीब 1245 दवाओं के सैंपल एकत्रित किए थे, जिनमें से 1207 की गुणवत्ता सही पाई गई।
यह भी पढ़ें: लंगर के दंगल में अब ओडियो वायरल, गुरमीत सिंह की पत्नी रीटा कौर ने ये कहा
सैंपल टेस्ट में जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए उनमें बुखार, हार्ट , एंटीबायोटिक , बीपी और एलर्जी की दवाएं शामिल हैं। ड्रग विभाग ने इन दवाइयों के निर्माता उद्योग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। यही नहीं, इन दवाओं के बैच के स्टॉक को बाजार से रिकॉल करने के भी निर्देश दिए हैं।
वहीं, हिमाचल में बनने वाली दवाओं के फेल होने पर राज्य दवा नियंत्रक मरवाह ने बताया कि जिन उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रदेश में ड्रग विभाग की सख्ती के कारण ही दवाओं के सैंपल फेल होने के मामले लगातार कम हो रहे हैं। वहीं, विभाग ने कई उद्योगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group