-
Advertisement
चोरों के बुलंद हौसले- #DC_Office में सैनिटाइजर पर ही कर दिया हाथ साफ
दयाराम कश्यप/सोलन। कोरोना (Corona) संकट में चोरों के हौसले भी बुलंद हैं। चोरों ने डीसी ऑफिस (#DC_Office) सोलन में ही सैनिटाइजर (Sanitizer) पर हाथ साफ कर दिया। एडीसी कार्यालय के बाहर दीवार में लगे कॉन्टैक्टलेस सैनिटाइजर डिस्पेंसर (Contactless Sanitizer Dispenser) को चोर उखाड़कर शौचालय में फेंक गए और इस डिस्पेंसर के अंदर सैनिटाइजर को चुराकर ले गए। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस घटना को चोरों ने अंजाम दिया है या फिर किसी ने शरारत की है। इस मामले का पता चलते ही प्रशासन ने सीसीटीवी (CCTV) फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Solan: कसौली के एक होटल में रह रही Haryana की महिला के गहने चोरी, होटल स्टाफ पर जताया शक
एडीसी कार्यालय के बाहर गैलरी में लगा सीसीटीवी कैमरा भी नहीं चल रहा है, लेकिन अन्य मंजिलों में चल रहे हैं।
हैरानी इस बात की है कि एडीसी कार्यालय (ADC Office) चौथी मंजिल पर है। तीसरी मंजिल में एसपी कार्यालय है। हर मंजिल पर वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। चोर फिर भी सैनिटाइजर की चोरी करने के लिए चौथी मंजिल पर पहुंच गए। घटना का पता तब चला जब आज सुबह कर्मचारी अपने कार्यालय में पहुंचे तो देखा की दीवार पर लगा डिस्पेंसर ही नहीं है। खोजबीन की तो देखा कि इस फ्लोर पर बने शौचालय में इसे फेंका गया है, जिसे अब एडीसी के प्रतिक्षालय कक्ष में रखा गया है।
यह भी पढ़ें: Police की मौजूदगी में मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप
बता दें कि कि डीसी कार्यालय में अधिकारियों के कार्यालय के बाहर कॉन्टैक्टलेस सैनिटाइजर डिस्पेंसर लगे हुए हैं। यह डिस्पेंसर किसी संस्था ने दान किए हुए हैं। अधिकारी से मिलने जाने से पूर्व लोगों को इस डिस्पेंसर के नीचे हाथ रखना होता और इसमें लगा सैंसर की मदद से सैनिटाइजर हाथों पर गिरता है। हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही लोग अधिकारी से मिलने जा सकते हैं। इस डिस्पेंसर में सैनिटाइजर भी कोई ज्यादा नहीं था। एसी टू डीसी भानू गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।