-
Advertisement
पिता सुनील दत्त के जन्मदिन पर भावुक हुए संजय दत्त, शेयर की ऐसी तस्वीर
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने सोमवार को अपने पिता सुनील दत्त के जन्मदिन के मौके पर उन्हें याद किया है। संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने पिता को गले से लगाया हुआ है।
यह भी पढ़ें:IIFA AWARDS 2022: विक्की कौशल और कृति सैनन को मिला शीर्ष सम्मान
संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा आपके विश्वास और प्यार ने मुझे वह बनाने में मदद की जो मैं आज हूं। आप मेरे हीरो थे, हैं और हमेशा रहेंगे। जन्मदिन मुबारक हो, पापा।
Your belief and love helped make me who I am today. You were, are and will always be my hero. Happy birthday, Dad ❤️ pic.twitter.com/Rgs9MteHzf
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) June 6, 2022
बता दें कि ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ का यह सीन उनके करियर का पहला ऐसा मौका था, जिसमें उन्होंने अपने पिता के साथ स्क्रीन शेयर की थी। ऐसे में अपने पिता के जन्मदिन पर श्रद्धांजलि देने के लिए उन्होंने इस तस्वीर को शेयर किया। संजय जल्द ही शमशेरा और घुड़चड़ी जौसी दमदार फिल्में लेकर आने वाले हैं।