-
Advertisement
पर्यटकों की गुंडागर्दी पर संजय कुंडू सख्त, बोले-बार्डर पर होगी हर वाहन की चेकिंग
शिमला। हिमाचल में बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटकों (Tourist) की बढ़ती गुंडागर्दी से प्रदेश का माहौल खराब हो रहा है। आज मनाली (Manali) में पर्यटकों द्वारा तलवारें लहराने की घटना पर हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने हिमाचल में प्रवेश करने वाले वाहनों की बार्डर पर रैंडम चेकिंग (Random Checking) के आदेश दिए हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी जिला एसपी को हिदायत दी है कि पर्यटकों के वाहनों (Tourists Vehicle) की अच्छी तरह से चेकिंग करने के बाद ही उन्हें हिमाचल में एंट्री दी जाए। बता दें कि हिमाचल में पिछले कुछ समय से पर्यटकों की हुड़दंग बाजी बढ़ती जा रही है। पर्यटकों द्वारा हिमाचल (Himachal) में की जा रही गुंडागर्दी पर हिमाचल पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए प्रदेश के नाकों व प्रवेश द्वारों पर सख्ती बढ़ाने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: कोविड नियम तोड़ने वाले पर्यटकों के खिलाफ करो सख्त कार्रवाई, सीएम जयराम ने दिए निर्देश
गुरुवार को पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों के रूप में आये कुछ असामाजिक तत्वों की तलवारबाज़ी की घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने निर्देश जारी किए कि प्रदेश में आने वाले पर्यटक वाहनों की नाकों पर चैकिंग की जाएगी। नाका प्रभारी पर्यटक वाहनों की तलाशी कर सुनिश्चित करेंगे कि बाहर से कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार के हथियार (Weapons) के साथ प्रदेश में प्रवेश ना करे। चैकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों को ये भी सुनिश्चित करना होगा कि पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े। डीजीपी संजय कुंडू ने इसे लेकर संबंधित क्षेत्रों के आईजी/ डीआईजी और एसपी को निर्देश दिये हैं। बता दें कि कुछ असामाजिक तत्व पर्यटकों के रूप में बंदूक लाठी, तलवार इत्यादि हथियार अपने साथ लेकर हिमाचल घूमने आ रहे हैं। ऐसे असामाजिक तत्व इन हथियारों का उपयोग अपराध करने के लिए कर सकते हैं। जिससे कि हिमाचल जैसे शांत प्रदेश का माहौल खराब हो सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…