-
Advertisement
संजीत सिंह को आरटीओ मंडी लगाया, डॉ. मदन कुमार को एडीएम की जिम्मेदारी
शिमला। हिमाचल सरकार ने 2020 के HPAS संजीत सिंह को मंडी में आरटीओ (RTO) के पद पर नियुक्त किया है। वे अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। संजीत सिंह 2015 के HPAS अमर नेगी से चार्ज लेंगे, जो अटल मेडिकल कॉलेज नेरचौक (Nerchowk) के रजिस्ट्रार पद के अलावा इस पद का एडीशनल चार्ज भी संभाल रहे थे। मंगलवार को यहां जारी सरकारी अधिसूचना (Notification) के अनुसार 2012 बैच के HPAS डॉ. मदन कुमार, जो सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिवर्सिटी मंडी के रजिस्ट्रार (Registrar) का पद संभाल रहे हैं, वे मंडी के एडीएम का कार्यभार देखेंगे। इसके साथ ही वे एसपीयू मंडी के रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।