-
Advertisement
Sanju Samson को अंपायर से बहस पड़ी महंगी, BCCI ने ठोका जुर्माना; जानिए क्या है माजरा
IPL 2024: नेशनल डेस्क। राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन (Sanju Samson) को अंपायर के साथ बहस करना काफी महंगा पड़ गया है। BCCI ने उन पर काफी मोटा जुर्माना (Fine) लगाया है। अब सैमसन को अपनी मैच फीस का 30 प्रतिशत हिस्सा BCCI को जुर्माने के तौर पर देना होगा। सैमसन के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला गया मैच अच्छा नहीं बीता। मैच के दौरान संजू सैमसन शाई होप के हाथों कैच आउट होने के बाद अंपायर के साथ भिड़ गए।
Clearly his toe is touching the boundary. Wtf is this umpiring ???? Fuckersss
The biggest tournament in the world and they do this #SanjuSamson #DCvRR pic.twitter.com/mWjW1uc4WN— 🇸🇴🇳🇦 👨🏽⚕️⚕️ (@makbul_sona) May 8, 2024
दरअसल, दिल्ली के गेंदबाज मुकेश कुमार की गेंद पर सैमसन ने शानदार शॉट मारा, लेकिन गेंद सीधे बाउंड्री पर तैनात शाई होप के हाथ में जा पहुंची। इस दौरान शाई होप को खुद को बाउंड्री के साथ टच होने से बचाते हुए देखा गया। इतने करीबी मामले में भी अंपायर ने सीधा आउट दे दिया। इस दौरान रीप्ले में कैच आउट का वीडियो चला जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अंपायर से बात करने के लिए पहुंचे।
Another bad decision by third umpire in this ipl, very disappointed to see this video 😳#SanjuSamson pic.twitter.com/mcVCNjERcp
— Anup barnwal (@amethiya_anup) May 8, 2024
संजू सैमसन के विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा देखने के मिल रहा है। कई लोगों का मानना है कि होप का पैर बाउंड्री लाइन पर छुआ। हालांकि, थर्ड अंपायर को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला और उन्होंने संजू को आउट करार दिया।
Another wrong decision clearly looks not out 😔
Worst Umpiring Ever. #RRvsDC #SanjuSamson #DCvsRR pic.twitter.com/QQU9dYkYby— Lokesh 🚩 (@Lokesh22299) May 8, 2024
सैमसन के आउट होते ही सारा खेल पलटा
BCCI (Board of Control for Cricket in India) के अनुसार, संजू सैमसन पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में IPL आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया है। IPL की आचार संहिता के आर्टिकल 2.8 के अंतर्गत सैमसन ने लेवल 1 अपराध किया है। संजू ने मैच रेफरी द्वारा लगाए जुर्माने को स्वीकार किया और अपने अपराध को माना। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 222 रन का लक्ष्य दिया था। टारगेट को हासिल करने के लिए संजू एक छोर पर डटे रहे और 46 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 86 रन बनाए लेकिन उनके आउट होते ही सारा खेल पलट गया और टीम हार गई।