-
Advertisement
हिमाचल में नौकरी: 64 पदों पर भर्ती को मांगे आवेदन, 60 हजार मिलेगी सैलरी
शिमला। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है। सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVN) हिमाचल प्रदेश ने फील्ड इंजीनियर (Field Engineer) के 64 पदों पर भर्ती (Recruitment) करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए आवेदन (Apply) मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 17 अगस्त तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वालों की शैक्षणिक योग्यता B.E/ B.Tech पास होने चाहिए। अभ्यर्थी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें। इन पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 30 साल रखी गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जल शक्ति विभाग में विभिन्न श्रेणियों में 970 पदों पर होगी भर्ती
अभ्यर्थी 17 अगस्त से पहले आवेदन करना सुनिश्चित कर लें। अभ्यर्थियों का चयन गेट स्कोर कार्ड– 2021/2020/2019, ग्रुप डिस्कशन/ पर्सनल इंटरव्यू (Personal Interview) में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। चयनियत अभ्यर्थियों को 60 हजार रुपए तक मासिक सैलरी (Monthly Salary) दी जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 600 रुपए चुकाने होंगे। हालांकि यह शुल्क सिर्फ जनरल कैटेगरी (General Category) के लिए रखा गया है। अन्य कैटेगरी से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 17 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://www.sjvn.nic.in/?ref=inbound_article पर विजिट कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group