-
Advertisement
Satpal Raizada: जनता के साथ विश्वासघात करने वालों का इस बार होगा हिसाब
Lok Sabha Election 2024: ऊना। हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व में विधायक रहे सतपाल रायजादा (Satpal Raizada) ने अपने लोकसभा चुनाव प्रचार का श्री गणेश शुक्रवार को कर दिया है। इस दौरान रायजादा ने बीजेपी विधायक सतपाल सिंह सत्ती द्वारा कांग्रेस के मजबूरी में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) लड़ने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस एक योद्धा संगठन है जब-जब देश और प्रदेश पर कोई संकट आया है कांग्रेस ने मजबूती के साथ उसका मुकाबला किया है। देश को आजादी भी कांग्रेस (Congress) ने ही दिलाई थी और ऐसे में कांग्रेस को कम करके आंकना बीजेपी की बड़ी भूल है। बीजेपी ने जनता के साथ लगातार विश्वासघात किया है और आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी का हिसाब चुकता करने के पूरे मूड में है।
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया लोकसभा चुनाव का प्रचार शुरू
वहीं, रायजादा ने शुक्रवार को अपने चुनाव प्रचार (Election Campaign) का विधिवत आगाज किया। अपनी गृह पंचायत से सतपाल रायजादा सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को साथ लेकर माता श्री बगलामुखी के मंदिर में दर्शन के लिए निकले। इस मौके पर समूचा क्षेत्र माता के जयकारों के साथ गूंजयमान रहा। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सैंकड़ो कार्यकर्ता भी माता के दर्शन के लिए लोकसभा प्रत्याशी के साथ रवाना हुए हैं। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने कहा कि किसी भी कार्य का शुभारंभ करने से पूर्व देवी देवताओं का शुभाशीष सदैव मंगलमय रहता है और इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए चुनाव प्रचार का शुभारंभ माता बगलामुखी (Baglamukhi) के चरणों में शीश नवाकर किया जाएगा।