-
Advertisement
स्कूली बच्चों की वर्दी बंद करने पर भड़के सत्ती, सुख सरकार पर लगाया आरोप
Satpal Singh Satti: ऊना। हिमाचल बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गरीब लोगों के खिलाफ फैसला लेने का आरोप (Blame) लगाया है। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पूर्व धूमल सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिए फ्री वर्दी योजना (Free Uniform Scheme) शुरू की गई थी जबकि गरीब बच्चों को सुविधा देते हुए इस वर्दी की सिलाई का खर्च भी सरकार ने उठाया था लेकिन अब इस सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए स्कूली बच्चों को दी जाने वाली मुफ्त वर्दी योजना को बंद कर दिया है। जिससे सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले लाखों गरीब बच्चों और उनके अभिभावकों की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है।
विधायक ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए जन मंच कार्यक्रम (Jan Manch Program) शुरू किया गया था। लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के नाम से शुरू किया। अब इस कार्यक्रम के खर्चे पूरे करने के लिए सरकार खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से पंचायत को 10-10 हजार रुपए जमा करवाने के पत्र भेज रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी कार्यक्रम यदि शुरू होता है तो उसे पूरी तरह से सुचारू रूप से चलाना सरकार का दायित्व होता है लेकिन सरकार इन सभी कामों के खर्चे पंचायत के सिर पर डाल रही है।
-सुनैना जसवाल