-
Advertisement
43 साल में इस शख्स ने कर डाली 53 शादियां, जानिए वजह क्या चाहता था वह
सऊदी अरब (Saudi Arab) के एक 63 वर्षीय शख्स ने 43 साल में तक 53 बार शादी कर डाली। शादियां करने की उसने खास वजह भी बताई। इस शख्स का कहना है कि हालांकि इतनी शादियां करने का मेरा कोई ख्याल नहीं था, मगर मैं जीवन सुकून और स्थिरता (comfort and stability) चाहता था। यही वजह रही कि मैं शादियां (Marriages) करता चला गया। मुझे एक ऐसी महिला की तलाश थी जो खुश रख सके। मैंने हर पत्नी के साथ निष्पक्ष रहने की पूरी कोशिश की। मगर हालात बनते गए और मैं शादियां करता गया। इस शख्स ने शादियां करने का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बनाया है।
यह भी पढ़ें- शादी के आठ साल बाद पत्नी के सामने खुला राज, महिला था उसका पति
इसका नाम अबू अब्दुल्ला (Abu Abdullah) है और इस शख्स को सबसे अधिक शादियां करने वाला शख्स कहा जाता है। उसने स ऊदी अरब के एक टेलीविजन में बताया कि उसने 43 साल में 53 महिलाओं से शादी की है। उसने बताया कि जब उसने पहली शादी की तो उसकी उम्र 20 वर्ष थी। वह पत्नी मुझसे छह साल बड़ी थी। जब पहली बार शादी की तो उसने सोचा तक नहीं था कि वह इतनी शादियां करेगा। मैं बिलकुल सहज था और मेरे बच्चे भी हो गए थे।
कुछ साल बाद रिश्ते में समस्याएं आने लगीं और 23 साल की उम्र में मैंने फिर से शादी करने का फैसला किया। अब्दुल्ला ने पहली पत्नी को अपनी शादी के फैसले के बारे में बताया। इस प्रकार उसने शादी करली। जब पहली और दूसरी पत्नी का विवाद (Conflict) हो गया तो उसने तीसरी शादी करने का फैसला ले लिया। इसके बाद उसने चौथी शादी करली। इस तरह सिलसिला बनता गया और वह शादियां करता गया। बाद में उसने पहली दो पत्नियों को तलाक भी दे दिया। अब्दुल्ला ने विदेश में बिजनेस ट्रिप के दौरान विदेशी महिलाओं से शादी करने की बात भी कबूली है। उसने कहा कि मैं विदेश (Abroad) में तीन से चार महीने तक रहता था, इसलिए मैंने बुराई से बचने के लिए शादी की। साथ ही उसने कहा कि अगली शादी करने की उसकी कोई योजना नहीं है।