-
Advertisement
इन पांच क्रेडिट कार्ड से राशन खरीदने पर करें बड़ी बचत, कैसे, जानिए यहां
हर परिवार हर महीने किराने के सामान की खरीददारी करता है। क्या आपको पता है कि आप राशन (Ration) खरीदते समय भी बचत कर सकते है। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप की जेब की बचत होगी ऐसे कुछ ग्रॉसरी क्रेडिट कार्ड्स (Grocery Credit Cards) मौजूद हैं, जो ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से किराने का सामान खरीदने पर अच्छी बचत करने में मदद कर सकते हैं। इनमें आपको चुनिंदा ब्रांड्स जैसे ग्रॉफर्स और बिगबास्केट पर कैशबैक, रिवॉर्ड्स और सीधे डिस्काउंट का फायदा भी मिलता है। आइए कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड्स के बारे में जानते हैं, जिनकी मदद से आप बाजार में किराने की समान की खरीदारी पर अच्छी बचत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:क्रेडिट कार्ड के ये 10 चार्ज आपको कर रहे कंगाल, इन टिप्स से ऐसे बचें
अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड
अमेजन पे (Amazon Pay) आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड में अमेजन पर प्राइम मेंबर्स को 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है। इस कार्ड पर नॉन.प्राइम मेंबर्स को अमेजन पर 3 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा अमेजन पे पर 100 से ज्यादा पार्टनर विक्रेताओं को 2 फीसदी कैशबैक और दूसरे ट्रांजैक्शन्स पर 1 फीसदी के कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है।
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड में फ्लिपकार्ट (Flipkart) और मिंत्रा पर खरीदारी करते समय 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है। इसके अलावा क्लियरट्रिप, क्योर डॉट फिट, स्विगी, पीवीआर, उबर आदि पर 4 फीसदी और दूसरी सभी कैटेगरीज पर 1.5 फीसदी कैशबैक का फायदा उठाया जा सकता है। खर्च पर कैशबैक के अलावा, साल के दौरान कार्डधारक को चार डोमेस्टिक लॉन्ज का एक्सेस और भारत में पार्टनर रेस्टोरेंट्स पर 20 फीसदी तक की छूट मिलती है। इस क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) पर सालाना फीस 500 रुपए है।
स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड
इस क्रेडिट कार्ड में ग्रॉफर्स और जोमैटो महीने में पांच ट्रांजैक्शन्स के लिए 10 फीसदी की छूट मिलती है। मिंत्रा पर खरीदारी करते समय, कार्डधारक को महीने में एक बार 20 फीसदी छूट है। इसके अलावा यात्रा पर तिमाही में एक बार घरेलू उड़ान की टिकट बुक करने पर 20 फीसदी डिस्काउंट और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट (International Flight) की टिकट बुक करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलता है। यात्रा पर घरेलू होटल बुकिंग पर 25 फीसदी डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। इस क्रेडिट कार्ड पर सालाना फीस 588 रुपए है।
एसबीआई कार्ड प्राइम
इस क्रेडिट कार्ड पर जुड़ने पर 3000 रुपए का ई-गिफ्ट वाउचर (E-Gift Voucher) मिलता है। इसमें खाना खाने, किराने, डिपार्टमेंटल स्टोर्स और मूवी देखने पर प्रति 100 रुपए के खर्च पर 10 रिवॉर्ड प्वॉइंट्स मिलते हैं। इसमें एयरपोर्ट लॉन्ज का एक्सेस भी है। इसमें आठ भारत और चार विदेश में मिलते हैं। सालना तीन लाख रुपए खर्च करने पर रिन्यूअल की फीस पर छूट दी जाती है।
एक्सिस बैंक सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड
इसमें बिगबास्केट (BigBasket) पर 2000 रुपए की न्यूनतम खरीदारी 20 फीसदी डिस्काउंट मिलता है, जो 500 रुपए प्रति महीने तक हो सकता है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के तहत, स्विगी पर 200 रुपए तक की और 40 फीसदी छूट मिलती है। इसमें हर साल छह इंटरनेशनल लॉन्ज की विजिट भी मिलती है। इस कार्ड पर सालाना फीस 3000 रुपए है।