-
Advertisement
खुशखबरी: SBI ने बचत खाते के ब्याज में की भारी कटौती, लोन मिलेगा सस्ता, घटेगी EMI
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने बचत खातों में मिलने वाले ब्याज दर में कटौती की है। बैंक ने बचत खाते में मिलने वाले ब्याज दर को 0.25 फीसदी की घटाते हुए 3 फीसदी से 2.75 फीसदी कर दिया है। नई दरें 15 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। इसके साथ ही बैंक ने सभी अवधि के MCLR में 0.35 फीसद की भारी कटौती का मंगलवार को ऐलान किया। SBI द्वारा उठाए गए इस कदम का फायदा होम लोन जैसे मामलों में ग्राहकों को मिलेगा। वहीँ होम लोन के अलावा ऑटो लोन और दूसरा कर्ज लेना सस्ता होगा और ईएमआई (EMI) में भी राहत मिलेगी।
बैंक की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। SBI की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘इस कटौती के साथ एमसीएलआर से लिंक्ड 30 साल की अवधि के Home Loan की EMI प्रति लाख के हिसाब से 24 रुपये कम हो जाएगी।’ रिपोर्ट्स के अनुसार सेविंग अकाउंट में 1 लाख तक की जमा राशि पर 3 फीसदी का ब्याज मिलेगा, जबकि 1 लाख से ऊपर की जमा राशि पर 2.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा। ये सारे बदलाव 15 अप्रैल से लागू होंगे। बता दें कि एसबीआई का बाहरी मानक दर (EBR) 7.80 प्रतिशत से घटकर 7.05 प्रतिशत सालाना हो गई है। इसी तरह, रेपो से जुड़ी उधारी दर (RLLR) की दर भी 7.40 प्रतिशत से घटकर 6.65 प्रतिशत सालाना हो गई है। गौरतलब है कि हाल में भारतीय स्टेट बैंक ने सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया था।