-
Advertisement

SBI ने CBDC मोबाइल ऐप पर शुरू की UPI सेवा, अब जेब में नकदी की जरूरत नहीं
नई दिल्ली। SBI ने सोमवार से अपने ग्राहकों के लिए सीबीडीसी मोबाइल ऐप पर UPI के उपयोग की सुविधा दे दी है। अगर आप SPI डिजिटल रुपया के यूजर्स हैं, तो आप किसी भी मर्चेंट UPI QR CODE को स्कैन कर ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। ऐसे में लोगों को जेब पर नकदी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
SBI ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, ‘इस कदम के साथ बैंक अपने ग्राहकों को सुविधा और पहुंच प्रदान करना चाहता है। इस अत्याधुनिक सुविधा को ‘eRupee by SBI’ ऐप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकेगा।’ इससे पहले एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने पहली बार अपने ग्राहकों और मर्चेंट्स को इंटरऑपरेबल क्यूआर कोड्स (Interoperable QR Codes) अवेलेबल कराया था। इसके बाद केनरा बैंक, एक्सिस बैंक और यस बैंक ने यह सुविधा दी। अब SPI यह सुविधा लेकर आया है।
यह भी पढ़े:फेसबुक पर इन 8 अकाउंट्स से न करें दोस्ती, वरना बड़े खतरे में पड़ जाएंगे
कैसे काम करता है?
QR CODE इंटरऑपरेबिलिटी ग्राहकों और मर्चेंट्स के बीच सरल ट्रांजेक्शंस का रास्ता खोलेगा। UPI या डिजिटल वॉलेट से पेमेंट एक्सेप्ट करते समय दुकानदारों को केवल एक QR CODE डिसप्ले करना होगा। इससे रोजमर्रा के लेनदेन में डिजिटल रुपी का इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा।
सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) क्या है?
भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल रुपया या ई-आर को लीगल मनी (Legal Money) के रूप में जारी किया है। यह नोट वाली करेंसी के समान ही है। डिजिटल मोड में ई-रूपी फिजिकल कैश जैसे फीचर्स जैसे- विश्वास और सुरक्षा भी प्रदान करता है। जैसा आप नकद नोटों के रूप में अपने पास पैसा रखते हैं, वैसे ही डिजिटल रूप में पैसा रख सकते हैं।
नकदी का विकल्प है डिजिटल करेंसी
आरबीआई के कॉन्सेप्ट नोट के अनुसार, डिजिटल करेंसी का लक्ष्य नकदी, यानी फिजिकल करेंसी का विकल्प विकसित करना है, न कि इसे बदलना। इससे लोगों को अपना धन रखने के और विकल्प मिलेंगे। ई-रुपी या ई-रूपी वॉलेट्स का यूज करने पर कोई शुल्क नहीं लगता है। ई रूपी वॉलेट खोलने/ मेंटेन रखने के लिए कोई मिनिमम बैलेंस जरूरी नहीं होता। ई-रूपी को 24*7 यूज किया जा सकता है। हालांकि, वॉल्यूम और मूल्य के लेनदेन पर कुछ सीमाएं हैं।