-
Advertisement
खाई में गिरी कार, सोलन निवासी एसबीआई मैनेजर की गई जान
नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में एक सड़क हादसे ( Road Accident) में एसबीआई के मैनेजर ( SBI Manager)की जान चली गई है। यह हादसा देर रात सिरमौर के हरिपुरधार- रोहनाट मार्ग पर हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Glacier Burst : हिमाचल के पालमपुर के लापता राकेश कुमार का शव बरामद
जानकारी के अनुसार एसबीआई की पनोग शाखा में बतौर मैनेजर कार्यरत युवराज भाटिया का कार( एचपी 14-बी 8940) देर रात हरिपुरधार-रोहनाट मार्ग पर हादसे का शिकार हो गई। युवराज भाटिया सोलन के रहने वाले थे और कार में अकेले ही सवार थे और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। एएसपी बबीता राणा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले ही जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group