-
Advertisement
![kullu](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/02/kullu.jpg)
बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस हुई हादसे का शिकार, मची अफरातफरी
Accident: बंजार। कुल्लू जिला के बंजार में एक हादसा (Accident) हुआ है। यहां पर एक स्कूल बस (School Bus) हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में छह बच्चों (children) को चोटें आई हैं, सभी बच्चों को उपचार के लिए बंजार अस्पताल (Banjar Hospital) लाया गया है। जहां से दो स्कूली बच्चों की नाजुक हालत को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया गया है।
बस ने कार को भी नीचे धकेल दिया
जानकारी के अनुसार यह हादसा उसे समय हुआ जब मिनर्वा पब्लिक स्कूल बंजार की बस बच्चों को लेने के लिए घियागी से बंजार आने की तैयारी कर रही थी तो इस दौरान जब बस का चालक बस को स्टार्ट कर रहा था और प्रेशर बना रहा था इसी दौरान बस का प्रेशर नहीं बन पाया और बस अचानक आगे चल पड़ी सामने खड़ी एक कार को भी अपने साथ सड़क से नीचे धकेल दिया। इस दौरान बस के भीतर पांच बच्चे ही बैठे थे जो बस के साथ ही सड़क से नीचे जा गिरे।
हादसे के बाद घायल पांच बच्चों को बंजार अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन यहां दो बच्चों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू और रेफर किया गया।बस हादसे में पुष्पेंद्र ठाकुर (9) पांचवी कक्षा, दुशाला (14) नवी कक्षा , युवल कंडवाल(7) द्वितीय कक्षा , सानवी (11) छठी कक्षा, गायत्री (11) छठी कक्षा घायल हुए हैं। इनमें से दुशाला व युवक कंडवाल को बंजार से कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया है।
सभी बसों की रूटीन चेकिंग की जाएगी
उधर एसडीएम बंजार पंकज ने बताया कि स्कूल बस सड़क से करीब 100 मीटर नीचे जा गिरी हादसे में घायल दो बच्चों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू और रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में निजी स्कूलों की सभी बसों की रूटीन चेकिंग की जाएगी ताकि इस तरह के हादसे फिर से पेश न हो।