-
Advertisement
Breaking: हिमाचल में स्टूडेंट-प्रिंसिपल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्कूल पर तालाबंदी
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में कोरोना (Corona) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिला बिलासपुर के एक स्कूल ( School) में छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया है। मंगलवार को जिला बिलासपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाखड़ा ( Senior Secondary School Bhakra) में 9 छात्र और प्रिंसिपल सहित 4 स्टाफ के लोग कोरोना पॉजिटिव( Corona Positive) पाए गए थे। यानी स्कूली छात्रों सहित कुल 13 लोग संक्रमण की चपेट में आए थे। इसके बाद स्कूल को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-ये है वो गांव जहां के बच्चों को नहीं पता अपने पिता का नाम, वजह जानने के लिए पढ़े
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बिलासपुर में ही देलग स्कूल में 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव( Corona Positive)आए थे ,लेकिन आज बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के भाखड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 9 छात्र सा साथ प्रिंसिपल व स्टाफ के 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस संबंध में एमओएच डॉ. परविन्द्र सिंह ने बताया कि भाखड़ा स्कूल में 13 बच्चों सहित अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है तथा स्कूल को आगामी दिनों तक बंद कर दिया गया है। स्कूल के अन्य सभी बच्चों तथा अध्यापकों का सैंपलिंग की जा रही है। कॉटेक्ट में आए बच्चों और परिजनों लोगों के भी सेंपल लिए जा रहे है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group