-
Advertisement
#Jammu_Kashmir में पहली फरवरी से खुलना शुरू होंगे स्कूल, कॉलेज में मास्क जरूरी
जम्मू। कोरोना (Corona) महामारी के चलते बंद स्कूल-कॉलेज लगभग हर राज्य में ही खुलना शुरू हो चुके हैं। ऐसे में अब जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में भी 11 महीनों से बंद शिक्षण संस्थान (Educational Institutions) खुलना शुरू हो जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में फरवरी से स्कूल और कॉलेज (School and College) खुलने जा रहे हैं। इस बाबत आदेश (Order) भी जारी हो चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में पहली फरवरी से समर जोन के शिक्षण संस्थान और 15 फरवरी से विंटर जोन के शिक्षण संस्थान रिओपन (Reopen) होंगे। जम्मू-कश्मीर में कोरोना के चलते 11 मार्च, 2020 से शिक्षण संस्थान बंद करने का फैसला लिया गया था।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand में 15 दिसंबर से खोले जाएंगे उच्च शिक्षण संस्थान, जानिए #Cabinet के अन्य फैसले
अब करीब 11 महीनों के बाद सुचारू रूस से कक्षाएं लगनी जा रही हैं। पहली फरवरी से नौवीं से 12वीं और प्राथमिक स्कूलों को आठ फरवरी से खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए स्कूल-कॉलेजों को गाइडलाइन भी जारी की गई है। कॉलेज और विश्वविद्यालयों में स्टूटेंड्स, कर्मचारियों और फैकल्टी के लिए मास्क अनिवार्य किए गए हैं। शिक्षण संस्थानों में कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य विभाग और अभिभावकों की सलाहकार समिति का भी गठन किया गया है।