-
Advertisement
Rajgarh: फल व सब्जियों के मनमाने रेट वसूलने पर काटे 13 चालान
राजगढ़। फल व सब्जियों के मनमाने रेट वसूलने पर शुक्रवार को एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने खाद्य एवं आपूर्ति की टीम के साथ शहर में दबिश दी। इस दौरान 13 सब्जी विक्रेताओं के चालान करके 6225 रूपये जुर्माना वसूल गया। इस मौके पर सब्जी विक्रेताओं को कड़ी फटकार भी लगाई। खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक पदमदेव भारद्वाज ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि फल एवं सब्जी विक्रेताओं द्वारा दुकानों पर रेट लिस्टें न लगाए जाने व ओवर चार्जिंग करने के अलावा पक्के बिल भी नहीं थे। उन्होंने बताया कि फल व सब्जी विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि वह अपनी दुकान पर रेट लिस्ट उपयुक्त स्थल पर लगाने के अतिरिक्त पक्के बिल भी साथ रखें।
यह भी पढ़ें: Breaking: नांदेड़ से पंजाब लौटे यात्रियों को छोड़ने वाली Bus के चालक-परिचालक पहुंचे ऊना