-
Advertisement
हिमाचल: खालिस्तान झंडे लगाने का दूसरा आरोपी भी पुलिस रिमांड पर भेजा
धर्मशाला। कांगड़ा जिला के तपोवन में विधानसभा के बाहर खालिस्तान के झंडे (Khalistan Flag) लगाने के दूसरे आरोपी को भी कोर्ट (Court) ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी परमजीत सिंह को आज यानी शनिवार को धर्मशाला कोर्ट (Dharamshala Court) पेश किया था। जहां से अदालत ने आरोपी को 16 मई तक पुलिस रिमांड (Police Remand) पर भेज दिया। बता दें कि हिमाचल पुलिस ने बीते रोज ही पंजाब के रोपड़ जिला के चमकौर साहिब के गांव सैदपुर से परमजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। आज शनिवार की सुबह पंजाब पुलिस ने परमजीत सिंह को हिमाचल पुलिस के सपुर्द कर दिया। हिमाचल प्रदेश पुलिस परमजीत सिंह को लेकर धर्मशाला पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले परमजीत सिंह का मेडिकल करवाया और दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में कुल्लू से एजेंट गिरफ्तार, खाते में आए हैं लाखों रुपए
सदर थाना के एसएचओ राजेश के अगुवाई में परमजीत सिंह को अदालत में पेश किया गया। इससे पहले पुलिस आरोपी हरबीर सिंह को भी कोर्ट में पेश कर चुकी है। हरबीर सिंह को कोर्ट ने 16 मई तक पुलिस रिमांड में भेजा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी हरबीर सिंह ने विधानसभा के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाने और दीवार पर पेंट से खालीस्तान लिखने की बात को कबूल कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी धर्मशाला के किसी होम स्टे में ही रुके थे और रात के अंधेरे का फायदा उठा कर इन्होंने तपोवन विधानसभा (Vidhan Sabha) के गेट के बाहर इस वारदात को अंजाम दिया। वहीं पुलिस सभी कड़ियों को जोड़ते हुए इन आरोपियों तक पहुंची और इन्हें गिरफ्तार किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page