-
Advertisement
CANNES फेस्टिवल 2023: मृणाल ने दिखाया फैशन का जलवा, स्टनिंग दिखीं सारा अली खान
दुनिया के इस सबसे बड़े इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कान्स फेस्टिवल (Cannes Festival) की 16 मई से शुरुआत हो चुकी है। हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां इस फेस्टिवल में शामिल हुई हैं और अपना जलवा बिखेर रही हैं। सारा अली खान और उर्वशी रौतेला के बाद अब मृणाल ठाकुर ने भी अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत लिया है।
बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में बॉलीवुड मृणाल ठाकुर ने डेब्यू किया है। कान्स में अपनी लुक को लेकर मृणाल काफी सुर्खियों में हैं। कान्स में मृणाल की दोनों लुक्स लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। वहीं, कान्स में सारा अली खान (Sara Ali Khan) की भी सभी लोगों को बेहद पसंद किया जा रहा है। जबिक, उर्वशी को उनकी लुक्स के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है।
दिखाया फैशन का जलवा
मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने कान्स में पहले दिन ब्लैक कलर के स्विमसूट को पहनने के बाद दूसरे लुक में साड़ी कैरी की। मृणाल ने दोनों ही लुक्स में काफी ग्लैमरस अदाएं दिखाईं।
ऐसी रही पहली लुक
कान्स में मृणाल ठाकुर ने पहले ब्लैक आउटफिट पहने हुए नजर आई। इस लुक में मृणाल ठाकुर का अंदाज काफी बोल्ड और ग्लैमरस दिखाई दे रहे हैं। इस लुक में उन्होंने ब्लैक सीक्वेंस ब्लेजर के साथ लेस वाली ट्राउजर कैरी किया है।
सिर्फ दूर आने के लिए नहीं आई यहां
मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मैं इतनी दूर केवल दूर आने के लिए नहीं आई हूं। उन्होंने लिखा कि मैं कान्स फिल्म फेस्टिवल से नए अनुभव लेने के लिए तैयार हूं। इस ग्लैमरस छोटी यात्रा पर मेरे साथ जुड़ें।
दिखाई अपनी अदाएं
मृणाल ठाकुर ने दूसरे लुक में सिल्वर कलर की डिजाइनर साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर जमकर अपनी अदाएं दिखाई। उन्होंने लुक को कंप्लीट करने के लिए चमचमाती साड़ी के साथ बोल्ड आईमेकअप और ब्राउन शेड की लिपस्टिक लगाई थी और बालों के साइड पार्टिशन देकर खुला छोड़ा था।
लोगों को आ रही बेहद पसंद
मृणाल की कान्स में दोनों लुक लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। सोशल मीडिया पर मृणाल की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं।
स्टनिंग दिखीं सारा अली खान
कान्स के पहले दिन सारा ने जहां भारतीय संस्कृति की झलक दिखाते हुए लोगों का दिल जीत लिया। इस इवेंट में सारा ने अपने फेवरेट डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया हुआ आइवरी क्रीम रंग का लहंगा पहना और लुक को पूर करने के लिए सिर पर दुपट्टा भी कैरी किया। इसके अलावा सारा ने स्टेटमेंट ड्रॉप इयररिंग्स भी पहने।
वहीं, दूसरे दिन सारा ब्लैक और व्हाइट कलर के आउटफिट में दिखीं। दूसरे दिन सारा ने स्टाइलिश साड़ी के साथ बोल्ड ब्लाउज पहना था और गले में काले और सफेद मोतियों की माला पहनी थी और स्टाइलिश बन बनाया था।
जबकि, तीसरी लुक में सारा अली खान को ब्लैक और गोल्डन ऑउटफिट में देखा गया। लोगों को सारा की कान्स की तीसरी लुक भी काफी पसंद आ रही है।
उर्वशी ने दिखाया जलवा
कान्स फेस्टिवल के दूसरे दिन उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने ऑरेंज कलर का रफल गाउन पहना था और बन बनाया हुआ था। साथ ही उन्होंने लाल रंग का पर्स भी कैरी किया था। उर्वशी की ये लुक लोगों को काफी पसंद आ रही है, जबकि, पहले दिन उर्वशी काफी ट्रोल हुईं थीं।
हुई काफी ट्रोल
उर्वशी रौतेला ने कान्स के पहले दिन गुलाबी रंग का गाउन पहना हुआ था। उर्वशी रौतेला को उनके लुक के कई एलिमेंट्स के लिए ट्रोल किया गया। लोगों का कहना है कि उनका ट्यूल गाउन काफी कुछ दीपिका पादुकोण के एक कान्स लुक जैसा लग रहा है।
इस साल किया डेब्यू
इस साल मानुषी छिल्लर ने कान्स फेस्टिवल में डेब्यू किया है। कुछ दिन पहले ही एस्टी लॉडर ने मानुषी को अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था। कान्स के पहले दिन मानुषी की लुक लोगों को काफी पसंद आई।
वहीं, कान्स के दूसरे दिन मानूषी ने ब्लैक कलर का ट्यूब गाउन पहना हुआ था, जिसके साथ उन्होंने बालों को खुला छोड़ा हुआ था। मानूषी की ये सिंपल लुक भी लोगों को बेहद पसंद आ रही है।
यह भी पढ़े:Cannes Film Festival:इस बार रेड कारर्पेट पर जलवा बिखेरेगी सपना चौधरी