-
Advertisement
हिमाचल: मनाली की खूबसूरती तो नंबर वन, अब सफाई भी नंबर वन
कुल्लू। हिमाचल में कई पर्यटक स्थल (Tourist place) हैं। यूं कहें कि पूरा हिमाचल ही पर्यटन से लवरेज है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं है। शिमला, कुल्लू, कांगड़ा और लगभग सभी जिलों पर पर्यटन अपने चरम पर है। यही कारण है कि यहां देश-विदेश से पर्यटक आते भी हैं। मगर गौर करने वाली बात यह है कि ये स्थल स्वच्छ कितने हैं। अभी हाल ही में स्वच्छता को लेकर सर्वे हुआ है। इसमें मनाली नगर परिषद हिमाचल प्रदेश के सभी स्थानीय निकायों में अव्वल नंबर पर रही है। यह सर्वेक्षण पार्किंग, सफाई मैनेजमेंट (Cleaning Management) , टॉयलेट फैसिलिटी और सीवरेज कनेक्टिविटी के आधार पर किया गया है जिसमें मनाली को अव्वल दर्जे का स्थान मिला है। यह सर्वेक्षण गुप्त तरीके से करवाया गया था। इसमें नगर पंचायतों में मनाली ओडीएफ (ODF) प्लस-प्लस के रूप में प्रमाणित हुई है।
यह भी पढ़ें:आज़ादी का अमृत महोत्सव: सीएम जयराम बोले-प्रदेश में अब तक 170 विशेष कार्यक्रम आयोजित
अब स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में मनाली को 800 अंक दिए जाएंगे। इसके लिए 15वें वित्त आयोग की ओर से मिलने वाले बजट में अतिरिक्त धन भी दिया जाएगा। सर्वेक्षण टीम ने मॉडल टाउन मनालीए मनु मार्केटए मालरोडए हिडिंबा मार्गए गोम्पा रोड क्षेत्रए एचआरटीसी बस स्टैंड (HRTC Bus Stand) , भजोगी क्षेत्र, मिशन चौक के अलावा विभिन्न पार्किंगों का निरीक्षण किया था। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय टीम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत मार्च में सर्वेक्षण किया था। इसमें नगर परिषद मनाली का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…