- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में एक पैराग्लाइडर टेक ऑफ करते ही दुर्घटनाग्रस्त (Paraglider Crashed) हो गया। इस हादसे में पायलट के साथ सवार पर्यटक की मौत हो गई। हादसा कुल्लू (Kullu) जिला के डोभी में हुआ है। वहीं मृतक पर्यटक हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार डोभी में जैसे ही पैराग्लाइडर पायलट (Paraglider Pilot) ने हरियाणा के पर्यटक (Tourist of Haryana) को साथ लेकर उड़ान भरी। इसी दौरान अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में गंभीर घायल पायलट किशन गोपाल को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए पहुंचाया गया था, लेकिन उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि मृतक पर्यटक की पहचान हरियाणा के अंबाला निवासी 21 वर्षीय आदित्य के तौर पर हुई है। उधर हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
- Advertisement -