-
Advertisement
हिमाचलः शराब के नशे में ड्यूटी करने पर बढ़वार पंचायत का सचिव सस्पेंड
बंगाणा। शराब के नशे में बीडीओ (BDO) के साथ अभद्र व्यवहार करने पर बढ़वार पंचायत के सचिव को सस्पेंड कर दिया है। 13-08-2021 को खंड विकास अधिकारी बंगाणा यशपाल सिंह परमार उक्त पंचायत का निरीक्षण (Panchayat Inspection) करने गए थे। इस दौरान सचिव को ड्यूटी पर शराब के नशे में धुत्त पाया गया। सचिव ने अभद्र व्यवहार (Indecent behavior) भी किया। इसकी शिकायत जिला ऊना प्रशासन में करने के बाद एडीसी द्वारा सभी प्रकार की तहकीकात करने के बाद शुक्रवार को उक्त पंचायत सचिव को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है। इसकी सूचना खंड विकास अधिकारी बंगाणा को लिखित रूप में कर दी है। ज्ञात रहे उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत बढ़वार में 13-08-2021को खंड विकास अधिकारी बंगाणा यशपाल सिंह परमार टीम सहित विकास कार्यो का निरीक्षण (Supervision) करने पंचायत भवन बढ़वार में पहुंचे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: कोटी धीमान पंचायत के प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्य निलंबित, जाने कारण
उन्होंने देखा कि पंचायत सचिब होशियार सिंह शराब के नशे में ड्यूटी पर धुत्त पड़ा हुआ था और खंड विकास अधिकारी द्वारा किए जा रहे सवालों का सही जवाब नहीं दे रहा था। इस दौरान अभद्र व्यवहार जनता से करने पर पंचायत सचिव होशियार सिंह का मेडिकल (Medical) करवाया गया और इस घटना की सारी रिपोर्ट बनाकर जिलाधीश ऊना (DC Una ) राघव शर्मा को दी गई। और जिलाधीश ऊना ने इस केस की छानबीन के लिए एडीसी ऊना को सौपी और उन्होंने पूरी छानबीन के बाद सचिव होशियार सिंह को ड्यूटी पर शराब पीने के तहत ओर मेडिकल में शराब के सेवन करने की पुख्ता रिपोर्ट आने पर सस्पेंड कर दिया है। वहीं, खंड विकास अधिकारी बंगाणा यशपाल सिंह परमार ने कहा कि ड्यूटी पर किसी प्रकार की कोई कोताही या फिर नशे का सेवन बर्दाश्त नहीं होगा।