-
Advertisement
टांडा मेडिकल कॉलेज के गेट पर सुरक्षा कर्मियों का धरना, अस्पताल में अवस्वस्था
कांगड़ा। डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कांगड़ा स्थित टांडा में आज सुरक्षा कर्मी धरना दे रहे हैं। आज सुबह सभी सुरक्षा कर्मी मुख्य गेट पर एकत्र हुए और शांतिपू्र्ण धरना दे रहे हैं। उधर अस्पताल के अंदर सोमवार होने के कारण मरीजों की भारी भीड़के चलते अवयवस्था का आलम बना हुए है। ओपीडी के बाहर मरीजों की भीड़ लगी हुई है लेकिन उन्हें नियंत्रित करने वाला कोई नहीं। दरअसल हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विस मैन कारपोरेशन ((हिमपैस्को) ने टांडा मेडिकल कॉलेज में तैनात लगभग 150 सुरक्षा कर्मियों के हटा दिया है और उसी के विरोध में कर्मी आज धरना दे रहे हैं। टांडा मेडिकल कालेज सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के प्रधान विवेक राणा व सचिव सुनील ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों को हटाने का कारण कोई भी बताने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें- डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा से हटाए सुरक्षा कर्मी, क्या है कारण पढ़े यहां
उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ मेडिकल कालेज की संपत्ति के साथ कर्मचारियों की सुरक्षा करने में अहम भूमिका निभाई है। मेडिकल कालेज में जब भी कोई विपरीत परिस्थिति आई तो सुरक्षा कर्मी सबसे आगे खड़े रहे। सभी कर्मचारियों को 15 अप्रैल के बाद ड्यूटी पर ना आने के आदेश दिए गए थे। सुरक्षा कर्मियों की मांग है कि उनकी शीघ्र बहाली के लिए रास्ता निकाला जाए. ताकि अस्पताल में आने वालों को सुविधा हो।
जाहिर है प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल टांडा में सुरक्षा कर्मी ना होने से लोगों को काफी असुविधा हो रही है। इतना ही नहीं ओपीडी में भी अव्यवस्था का आलम है। हालांकि अस्पताल प्रशासनओपीडी व वार्डों में वार्ड ब्वाय व वार्ड गर्ल की तैनाती कर व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहा है लेकि इतनी बड़ा संख्या में मरीजों व उनके तिमारदारों से संभालना कठिन हो रहा है।