- Advertisement -
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad)ने राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दल लोगों को बांटने का काम करते हैंए जबकि सिविल सोसाइटी का मुश्किल समय में काफी अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि मैं अक्सर यह सोचता हूं कि राजनीति से रिटायर होकर समाज सेवा में लग जाऊं। लोगों से बात करते हुए कांग्रेस नेता (Congress Leader) ने कहा कि हमको एक समाज में बदलाव लाना है, कभी-कभी मैं सोचता हूं और कोई बड़ी बात नहीं है कि अचानक आप समझे कि हम रिटायर (Retire) हो गए और समाज सेवा में लग गए। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं राजनीतिक भाषण नहीं दूंगा क्योंकि देश में राजनीति इतनी गंदी हो गई है कि लोगों को कभी- कभी शक होता है कि हम इंसान भी हैं या नहीं।
सामूहिक नेतृत्व के लिए दबाव बनाने के लिए जी 23 के सदस्य के रूप में चुनावी हार के बाद हाल ही में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करने वाले गुलाम नबी आजाद ने यह भी कहा कि राजनीतिक दल धर्म, जाति के आधार पर लोगों के बीच विभाजन पैदा करने के लिए काम करते हैं। कांग्रेस नेता ने जम्मू (Jammu) में एक कार्यक्रम में कहाए चाहे मेरी पार्टी हो या कोई अन्य क्षेत्रीय या राष्ट्रीय पार्टी मैं उनमें से किसी को भी माफ नहीं कर रहा हूं नागरिक समाज को एक साथ रहना चाहिए और बुराइयों के खिलाफ लड़ना चाहिए।
- Advertisement -