-
Advertisement

ट्रंप के ‘शांति संदेश’ से शेयर बाजार खुश, 635 अंक उछला सेंसेक्स; निफ्टी भी चढ़ा
Last Updated on January 9, 2020 by
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का बयान सामने आने के बाद जगी अमेरिका-ईरान (US-Iran) के बीच तनाव में कमी की उम्मीद से गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 634.61 अंक चढ़कर 41,452.35 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी (Nifty) भी 190.55 अंक की तेज़ी के साथ 12,215.90 पर बंद हुआ। गौरतलब है कि सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 26 कंपनियों में तेज़ी रही और सर्वाधिक तेज़ी आईसीआईसीआई बैंक (3.80%) के शेयरों में रही। बता दें कि यह 9 अक्टूबर के बाद एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है।
यह भी पढ़ें: वीडियो: CM के ज़िले में मंत्री के बेटे ने महिला कर्मियों को धमकाया, फूट-फूटकर रोईं
अमेरिका-ईरान के बीच तनाव घटने की उम्मीद से डॉलर के मुकाबले रुपए में भी तेजी आई। कारोबार के दौरान रुपया 22 पैसे मजबूत होकर 71.48 पर आ गया। बुधवार को 71.70 पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि ट्रंप ने बुधवार को ईरान के साथ शांतिपूर्ण समाधान का प्रस्ताव रखा। इससे अमेरिकी और प्रमुख एशियाई बाजारों पर सकारात्मक असर हुआ। ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि ईरान पीछे हटता दिख रहा है। उन्होंने कहा, ‘ईरान के इराक में अमेरिकी अड्डों पर मिसाइल हमले में किसी अमेरकी सैनिक की जान नहीं गई और हमें इसका सुकून है। अर्ली वार्निंग सिस्टम ने ठीक तरीके से काम किया और हमारे सैनिक सुरक्षित जगह पर चले गए।’ इस दौरान ट्रंप ने ईरान से शांति की पेशकश करते हुए कहा था, ‘अमेरिका उन सभी के साथ शांति के लिए तैयार है, जो शांति चाहते हैं।’