-
Advertisement
सेरीकोठी की रोशनी ठाकुर बनी नर्सिंग ऑफ़िसर, भुवनेश्वर AIIMS में देंगी सेवाएं
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की पिछड़ी एवं दुर्गम पंचायत सेरीकोठी के एक छोटे से गांव खील की रोशनी ठाकुर( Roshni Thakur) उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित एम्स (AIIMS in Bhubaneswar, Orissa) में बतौर नर्सिंग ऑफ़िसर अपनी सेवाएं देंगी। रोशन ठाकुर के चयन से क्षेत्र में खुशी है। रोशनी ठाकुर ने जमा दो तक की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर रिकांगपिओ (किन्नौर) से उतीर्ण की तथा पोस्ट बेसिक नर्सिंग की पढ़ाई शिवालिक नर्सिंग संस्थान शिमला से पूरी की। रोशनी की माता प्रेम कुमारी तथा पिता मस्त राम चौहान वर्तमान समय में निदेशालय उद्यान एवं बागवानी विभाग शिमला में कार्यरत हैं। रोशनी की छोटी बहन रजनी भी उन्ही के नक्शे कदम पर चल रही हैं और मौजूदा समय में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। रोशनी का सपना बचपन से ही मेडिकल फील्ड में जाकर लोगों की सेवा करना रहा। जिसको वह अब AIIMS भुवनेश्वर में बतौर नर्सिंग ऑफ़िसर (Nursing officer) चयन होने के बाद पूरा करेगी।
इस उपलब्धि का पूरा श्रेय उनके माता पिता को
रोशनी ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय उनके माता पिता को जाता है जिन्होंने उस पर विश्वास जताया और इस मुकाम तक पहुंचने में साथ दिया। रोशनी के नर्सिंग ऑफ़िसर बनने पर परिवार तथा रिश्तेदारों के साथ पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है कि उनके छोटे से क्षेत्र की बेटी देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान में सेवाएं देंगी। रोशनी ने सभी युवा बेटियों को संदेश दिया है कि वह खुद पर भरोसा रखें पढ़ाएं और स्वंय को साबित करने का जरूर अवसर दें।