-
Advertisement

हिमाचल: छितकुल में लापता 2 और ट्रैकरों के शव मिले, अब तक सात की गई जान, दो की तलाश
किन्नौर। उत्तरकाशी के हर्षिल से छितकुल के लम्खागा दर्रे की ट्रैकिंग पर निकले दो और ट्रैकर के शव मिल गए हैं। वहीं, अभी भी दो अन्य लोगों की तलाश जारी है। बता दें कि गुरुवार को पांच शवों की पुष्टि हुई थी। टीम के 11 में से 7 लोगों की मौत हो गई है, दो घायल हैं।
मामले की जानकारी देते हुए डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से छितकुल में लापता सात लोगों के शवों को निकाला गया है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। रेस्क्यू अभियान में सेना और वायुसेना की मदद ली जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सैर पर निकले बुजुर्ग पर रगड़ों ने किया हमला, जहर फैलने के कारण चली गई जान
टीम में ये लोग शामिल
टीम के सदस्यों की पहचान दिल्ली की अनीता रावत (38), पश्चिम बंगाल के मिथुन दारी (31), तन्मय तिवारी (30), विकास मकल (33), सौरभ घोष (34), सावियन दास (28), रिचर्ड मंडल (30), सुकेन मांझी (43) के तौर पर हुई है। खाना पकाने वाले कर्मचारियों की पहचान देवेंद्र (37), ज्ञान चंद्र (33) और उपेंद्र (32) के रूप में हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page