-
Advertisement
धर्मशाला में एजुकेशनल टूअर पर आई छात्राओं की बस हादसे का शिकार, कई घायल
धर्मशाला। जिला कांगड़ा के धर्मशाला (Dharamshala) में एक एजुकेशनल टूअर (Educational Tour) के लिए पहुंची छात्राओं से भरी एक बस हादसे का शिकार (School Bus Accident) हो गई। यह हादसा धर्मशाला-मैक्लोडगंज बाईपास पर मैक्लोडगंज से वापस आते समय सुधेड़ में हुआ। इस हादसे में कई छात्राएं घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल बस ने अपने आगे चल रही बस को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: सड़क हादसे में तीन ने तोड़ा दम, तीन अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी की जंग
बताया जा रहा है कि उतराई में बस की ब्रेक नहीं लगी और स्कूल बस आगे चल रही बस से टकरा गई। इस टक्कर से ऊना की 2, मंडी, सोलन व धर्मशाला की 1-1 छात्रा (Girl Students) को हल्की चोटें आई हैं, जिनका क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अभी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। बताया जा रहा है कि उक्त बस में 30 से 35 विद्यार्थी सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों कांगड़ा, ऊना, मंडी व सोलन से जमा एक व दो के विद्यार्थियों का नेशनल इंटिग्रेशन कैंप (एनआईसी) का एजुकेशनल टूअर कार्यक्रम था। इसके तहत 6 बसों में छात्र-छात्राएं एजुकेशनल टूअर पर निकले थे। रविवार को विद्यार्थियों की 6 बसें मैक्लोडगंज (Mcleodganj), भागसूनाग व नड्डी की तरफ गई थीं और शाम के समय मैक्लोडगंज-धर्मशाला बाईपास रोड पर वापस आते हुए निजी अस्पताल के पास पीछे चल रही एक बस की ब्रेक ना लगने से आगे वाली बस से टक्कर हो गई। इससे दोनों बसें क्षतिग्रस्त हुई हैं। पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।