-
Advertisement

S#ex Racket का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, दो महिलाएं की रेस्क्यू-Video
Sex Racket : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर (Palampur of Kangra District) में पुलिस ने सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है। सेक्स रैकेट के आरोप में संचालक समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि पालमपुर के लोअर मैंझा (Lower Manjha of Palampur) में एक होटल में देह व्यापार का खेल चल रहा था। पुलिस ने (Police) गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापा मारा।
पिछले कई दिनों से थी सूचना
होटल (Hotel) में छापेमारी के दौरान दो महिलाओं को रेस्क्यू किया गया, जिनसे देह व्यापार करवाया जा रहा था। पुलिस ने मामले में होटल संचालक समेत तीन (Three Arrest) को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पिछले कई दिनों से होटल में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी,उसी के आधार पर ये छापेमारी की गई।
सन्नी