-
Advertisement

Shimla के पिंक पैटल्स पर गरजी SFI, जिओ सिम कार्ड जलाकर निकाला अपना गुस्सा
शिमला। एसएफआई (SFI) की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) इकाई ने शुक्रवार को किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर पिंक पैटल्स चौक (Pink Patels Chowk) पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अडानी -अंबानी के उत्पादों का बहिष्कार करते हुए जिओ के सिम कार्ड (Jio SIM Card)भी जलाए। एसएफआई का मानना है कि देशभर में 26 नवंबर से किसान अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है तथा उनका संघर्ष आज 16 दिन के बाद भी जारी है। सरकार से छठे दौर की बात होने के बावजूद किसानों (Farmers)की मांगों को अनसुना किया जा रहा है ,जो सरकार की पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की मंशा को साफ दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: SFI ने #HPU में किया प्रदर्शन, मांगें ना मानने पर उग्र आंदोलन को चेताया
एसएफआई (SFI) ने कहा कि देश के 80 फीसदी परिवार कृषि पर निर्भर हैं जिसके चलते इन कानूनों का सीधा असर छात्रों पर पड़ेगा। क्योंकि किसानों को जब उचित मूल्य नहीं मिलेगा तो वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाएंगे। इसके साथ ही देश के उच्चतर शिक्षा संस्थानों में लगातार फीस वृद्धि करके पहले ही सरकारें गरीब छात्रों को शिक्षा से दूर कर चुकी हैं। लेकिन जो थोड़े बहुत किसान परिवार से आने वाले छात्र पढ़ भी रहे हैं अब वह भी शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। एसएफआई ने स्पष्ट किया है कि जब तक केंद्र सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेती हैए हमारा किसान आंदोलन को पूर्ण समर्थन रहेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group