-
Advertisement
शिमला: ERP सिस्टम की लाचारी छात्रों पर भारी, खराब रिजल्ट के बाद नहीं थम रहा बवाल
शिमला। एचपीयू में ईआरपी सिस्टम (ERP System in HPU) पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। 80 फीसदी छात्रों (80% Student) के फेल होने के बाद छात्र सड़कों पर हैं। इसी कड़ी में शनिवार को एसएफआई ने शिमला के पंचायत भवन से लेकर डीसी कार्यालय (DC Office) तक आक्रोश रैली निकाली और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसएफआई (SFI) के जिला सचिव बंटी ठाकुर ने बताया कि रूसा के बाद अब ईआरपी सिस्टम से 80 प्रतिशत छात्र फेल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:शिमला में अतिरिक्त 3000 रुपए फीस ना वसूलें निजी स्कूल
रूसा के लागू होने से 90 फीसदी छात्रों को इसका नुकसान भुगतना पड़ा था। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन (University Administration) ने ईआरपी सिस्टम पर 8 करोड़ से ज्यादा खर्च किया है, लेकिन नतीजे शून्य हैं। इस प्रणाली में ऑनलाइन पीडीएफ ब्लर हो सकती हैं। अध्यापकों के पास इसके लिए पर्याप्त डाटा हैं या नहीं बिना इंफास्ट्रक्चर के यह सिस्टम लागू हुआ हैं। एसएफआई दो दिन का अधिवेशन करने जा रही हैं। उससे पहले रैली व प्रदर्शन कर इस प्रणाली को वापिस लेने की मांग कर रही हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group