-
Advertisement
शनाया कपूर ने ओपन किया अपना Bathroom Secret ,नहाने के बाद तीन घंटे करती हैं ऐसा कुछ
अभिनेता संजय कपूर व महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बॉलीवुड में एंट्री मारने को तैयार है। एंट्री से पहले शनाया चर्चा में रहने लगी है,चूंकि वह अपने चाहने वालों के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी साझा करती रहती हैं। इस मर्तबा शनाया कपूर अपने बाथरूम सीक्रेट (Bathroom Secret)को बताने की वजह से चर्चा में है। शनाया कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों में वह व्हाइट कलर के बाथरोब (Bathrobe) में नजर आ रही हैं। तस्वीर में उनका बोल्ड अंदाज देखते ही बनता है।
यह भी पढ़ें: पीएम ने कुंभ मेले पर किया ट्वीट तो कंगना ने लिखा- रमजान की भीड़ का भी कुछ करें
शनाया कपूर ने अपने बाथरूम सीक्रेट को कैप्शन के जरिए बताया है कि नहाने के बाद वह तीन घंटे तक बाथरोब पहनकर रखती हैं। शनाया ने लिखा है कि नहाने के बाद तीन घंटे बाथरोब में बैठती हूं। उनकी ये बाथरूम सीक्रेट तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। यूजर्स तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं तो अपनी प्रतिक्रिया (Feedback) भी दे रहे हैं। शनाया कपूर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इसकी जानकारी निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar)ने दी थी। करण ने हाल ही में टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू की है, जिसे शनाया कपूर ने भी ज्वाइन किया है। करण ने ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शनाया का फोटो शेयर करते हुए उन्हें बॉलीवुड (Bollywood) में लॉन्च करने की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा था कि इस जुलाई में धर्मा मूवीज (Dharma Movies) के साथ शुरू हो रहा तुम्हारा पहली फिल्म का सफर यादगार और रोमांचक होने वाला है।