-
Advertisement
आ गई पूर्व सीएम शांता कुमार की आत्मकथा, 23 को होगा ‘निज पथ का अविचल पंथी’ का विमोचन
कांगड़ा। आपको जल्द ही हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार की आत्मकथा (Shanta Kumar Auto Biography) पढ़ने को मिलेगी। पूर्व सीएम शांता कुमार (Former CM Shanta Kumar) की आत्मकथा ‘निज पथ का अविचल पंथी’ का प्रकाशन हाल ही में किताबघर प्रकाशन दिल्ली से हुआ है। अब हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम की इस आत्मकथा का विमोचन कार्यक्रम 23 फरवरी को दिल्ली में होगा। जानकारी के अनुसार दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब (Constitutional Club) में शाम 5:00 बजे शांता कुमार की आत्मकथा ‘निज पथ का अविचल पंथी’ का विमोचन किया जाएगा। शांता कुमार की आत्मकथा की किताब के विमोचन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP President JP Nadda), पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी वरिष्ठ नेता डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी और वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला (Prabhu Chawla) भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: #Himachal: खड्ड में गिरी Car, सहायता ना मिलने पर BJP कार्यकर्ता ने तोड़ा दम
आपको बता दें कि निज पथ का अविचल पंथी पूर्व सीएम शांता कुमार की आत्मकथा है। इस किताब में शांता कुमार ने अपने राजनीतिक जीवन के छह दशक का विवरण पेश किया है। आपको बता दें पूर्व सीएम शांता कुमार विभिन्न मुद्दों पर साफगोई और बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में सभी को उम्मीद है कि इस किताब में लोगों को शांता कुमार के जीवन के कई अनुभव पढ़ने को मिलेंगे। आपको बता दें कि हाल ही में शांता कुमार ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी इसी सिलसिले में दिल्ली में मुलाकात की थी।