-
Advertisement
Covid-19 ने बर्बाद किए शहनाज गिल के सपने; बोलीं- फिट्टे मुंह तेरे कोरोना, तुझे कीड़े…
नई दिल्ली। रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 13′ की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रही हैं। इस दौरान शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शहनाज गिल बता रही हैं कि कैसे कोरोना वायरस ने उनके सपनों को खत्म कर दिया है। इस वीडियो में वो कह रही हैं, ‘मैंने सोचा था कि बिग बॉस खत्म होने के बाद मेरे लाखों करोड़ों फैंस मेरा ऑटोग्राफ लेने आएंगे। ऑटोग्राफ देते-देते मेरे हाथ दुख जाएंगे। लेकिन मुझे क्या पता था बर्तन धोते-धोते हाथ दुख जाएंगे।’
यह भी पढ़ें: TikTok बनाने पर गिरफ्तार हुए एक्टर एजाज खान, प्रोड्यूसर ने कहा- थैंक्यू पुलिस
https://www.instagram.com/p/B_4rQNwBsfw/?utm_source=ig_web_copy_link
इसके आगे उन्होंने कोरोना पर भड़ास निकालते हुए कहा, ‘फिट्टे मुंह तेरे कोरोना, तुझे कीड़े पड़ें, तुझे किसी देश में जगह न मिले, तेरा कुछ ना होए। मर जा यहीं पर, जा मर जा।’ वीडियो में शहनाज गिल ग्रीन कलर का दुपट्टा ओढ़े दिख रही हैं और अपना फ्रस्ट्रेशन निकाल रही हैं। शहनाज ने ये वीडियो वैसे तो टिक टॉक पर बनाया है, लेकिन उन्होंने इस अपने इंस्टाग्राम अगांत पर भी शेयर किया है। जहां इसे सोशल मीडिया यूजर्स का काफी प्यार मिल रहा है। वहीं वर्कफ़्रंट की बात करें तो शहनाज गिल का जस्सी गिल संग नया सॉन्ग आने वाला है। शहनाज गिल का नया गाना पंजाबी में है और इसे सिंगर जस्सी गिल ने गाया है। जस्सी और शहनाज के नए गाने ‘कह गई सॉरी’ का पोस्टर और टीजर भी रिलीज हो गया है। गाना 12 मई को रिलीज होगा।