-
Advertisement
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा पर बनी फिल्म शेरशाह हुई रीलिज, मूवी देख भावुक हुआ परिवार
कांगड़ा। कारगिल वार में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी फिल्म शेरशाह आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई। फिल्म की टीम ने शहीद कैप्टन के पूरे परिवार को यह फिल्म दिखाई। फिल्म के कई दृश्यों को देखकर विक्रम बत्रा का पूरा परिवार कई बार रोया। बता दें कि कैप्टन विक्रम बत्रा का ताल्लुक हिमाचल के कांगड़ा जिले के पालमपुर से है। वहीं, विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है।
एक्टर सिद्धार्थ ने शेयर किया वीडियो
सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की फैमिली की झलक देखने को मिल रही है। वहीं, इस फिल्म को देखने के लिए सीनियर ऑफिसर भी पहुंचे। जिन्होंने शहीद कैप्टन के साथ दुश्मनों से जंग में लोहा लिया था। सिद्धार्थ ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें फिल्म देख विक्रम बत्रा का परिवार रो रहा है। परिवार के परिवार के आखों में नमी के साथ बेटे की शहादत के लिए गर्व भी दिखी। वहीं, नम आंखों से विक्रम की मां ने बेटे के लिए कहा, ‘हमें अपने बेटे विक्रम बत्रा (शेरशाह) पर नाज है’
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…